हरिद्वार, संजीव मेहता। लगन एवं एकचित होकर करें पढ़ाई, जीवन में व्यवहार और संस्कार जरूर: श्री देव इंटर कॉलेज पथरी में बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पूर्व हवन कर परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए की कामनापथरी, हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पूर्व श्री देव इंटर कॉलेज पथरी में हुए हवन में आहूति देकर परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। उन्होंने बोर्ड की परीक्षा के लिए लगन से पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में व्यवहार और संस्कार जरूरी है, इनसे ही व्यक्ति महान बनता है।शनिवार को ग्राम पंचायत पथरी के श्री देव इंटर कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा होने से पूर्व हवन किया गया। हवन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आहूति दी और परीक्षार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज शिक्षा का महत्व ज्यादा बढ़ गया है और प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्टीशन बढ़ गया है। ऐसे में पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने परीक्षा के समय में मोबाइल से दूर रहने को कहा, उन्होंने कहा कि मोबाइल का केवल परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोग करें, अनावश्यक में समय बर्बाद न करें। यह परीक्षा ही नहीं, बल्कि आपके भविष्य को निर्धारित करेगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ—साथ शारीरिक व्यायाम भी अवश्य करें, ताकि पढ़ाई से मन न भटके। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था में शिक्षा व्यवस्था की सुधार के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश राणा ने परीक्षा में सफल होने के टीप्स देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान विचलित या निराश न हो। मन लगाकर एकचित होकर तैयारी करें। श्री देव इंटर कॉलेज पथरी के प्रबंधक मंजू देवी ने सभी का आभार जताते हुए शुभकामनाएं दी।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, उप प्रमुख धर्मेद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान, बलवंत पवार, श्यामसुंदर चौहान, रमेश ममगई, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक रावत, राजकुमार चौधरी, शुभम चौधरी, राजू, सोनी, ब्रहमपाल आदि शामिल हुए। Post Views: 218 Post navigation “सुमधु” App शहद की शुद्धता व गुणवत्ता को परखने की AI Based Technology को मिला प्रथम पुरस्कार! कास्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के संबंध में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल हुए सख्त