पुलिस के मुस्तैद जवानों ने गोताखोरों की मदद से युवक को गंगा नदी से किया सकुशल रेस्क्यू

हरिद्वार, संजीव मेहता। आज दिनांक 24/07/2024 को ग्राम सोपुरी के ग्राम वासियों द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति गंगा नदी के तेज बहाव में फंसा हुआ है। इस सूचना पर बिना समय गवांये चौकी भिक्कमपुर व बाढ चौकी भिक्कमपुर से रैस्क्यू टीम को मय आपदा उपकरणों के मौके पर भेजा गया।

रैस्क्यू टीम द्वारा आपदा मित्र गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में फंसे युवक को लगभग 1 किमी दूरी तक रैस्क्यू कर गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाल कर बचाया गया जिसकी स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहना की गयी।

रैस्क्यू किये गये व्यक्ति का नाम पता-
संजय कुमार पुत्र रोडा सिह निवासी नागल थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0