नई दिल्ली, वौइस् ऑफ इंडिया।लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के अंतरराज्यीय शार्प शूटर ने मुठभेड़ के बाद पुलिस हिरासत में बताया कि जरायम की दुनिया में संबंधों के आधार पर काम होता है। लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग कोई छोटा गैंग नहीं है। गैंग के सदस्य इंडिया से बाहर भी है। यहां तक कि अमेरिका तक उसका नेटवर्क फैला हुआ है। उसने साफ कहा कि कोई स्वयं अपराधी नहीं बनता बल्कि पुलिस अपराधी बनाती है। उसे भी पुलिस ने ही अपराधी बनाया।

जरायम की दुनिया में धीरे-धीरे बड़े गैंग से संपर्क हो जाता है। उसकी भी हाशिम बाबा गैंग से दिल्ली के दोस्तों ने मुलाकात कराई। हाशिम बाबा गैंग को भी लॉरेंस बिश्नोई ही चलाता है। बृहस्पतिवार को रिफाइनरी और दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के अंतरराज्यीय शार्प शूटर ने बदायूं की शहर कोतवाली स्थित राज चौक कट्टा बहरामपुरा निवासी योगेश कुमार उर्फ राजू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद जिला अस्पताल में उसने गैंग से संबंधित कई राज उजागर किए।

उसने कहा कि यदि अभिनेता सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगेगा तो उसका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। उसने यह भी दावा किया कि उसे बदायूं से गिरफ्तार कर मथुरा लाकर पुलिस ने गोली मारी है। किसकी और कैसे हत्या करनी है के सवाल पर उसने कहा कि सब पहले से पता होता है। उन्हें टारगेट के बारे में बताया जाता है और काम हो जाता है। इसके लिए रेकी तो की जाती है साथ ही सोशल मीडिया से जानकारी भी जुटाई जाती है।

पूरी जानकारी होने के बाद ही टारगेट को निशाना बनाया जाता है। उसने बताया कि अभी तो वह शुरुआती दौर में है। जेल जाने के बाद बाहर क्या होगा उसे नहीं पता, लेकिन जेल में जो लोग मुलाकात के लिए आते हैं वह बाहर की पूरी खबर देते हैं। इस तरह गैंग के मुखिया का आदेश प्रत्येक गुर्गे तक पहुंच जाता है। उसने कहा कि बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था। उसके ऊपर मकोका केस लगा हुआ था और उसके दाऊद से भी संबंध थे। किसी अच्छे व्यक्ति पर तो यह केस नहीं लगता है। जो गैंग के बीच आएगा उसका इंतजाम तो किया जाएगा।