पतंजलि योगपीठ में मनाया गया शारदीय नवसस्येसष्टि एवं दीपावली महोत्सव 31 अक्टूबर।संजीव मेहता। पतंजलि योगपीठ फेस 2 स्थित वृहद ऑडिटोरियम में स्वामी रामदेव जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण जी के द्वारा यज्ञ कर शारदीय नवसस्येसष्टि एवं दीपावली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी जी महाराज ने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परमात्मा सबके जीवन में सुख, समृद्धि व मंगल का आधान करें।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि प्रकाश पर्व पर नशा, व्यसन से दूर रहकर राष्ट्रसेवा में समर्पित होने का संकल्प लें।आचार्य जी ने कहा दीपावली प्रकाश, उन्नति व मंगल का पर्व है। योग आयुर्वेद को अपनाकर अपने दुख, व्याधि, रोग, शोक से मुक्त हो निरोगी काया व स्वस्थ जीवन प्राप्त करें।दीप पर्व पर पूरा पतंजलि परिसर दीपमालाओं से जगमगा गया। Post Views: 105 Post navigation आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान है जहाँ योग के प्रति विद्यार्थियों में सहज आकर्षण पाया जाता है।-स्वामी जी महाराज जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा अवैध मिट्टी खनन का परिवहन करते की कार्रवाई