हरिद्वार, संजीव मेहता। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है । आज दिनाक 03/12/2024 को श्री सफरांत द्वारा,सिकंदरपुर भैंसवाल,भगवानपुर, श्री रोहितास सैनी / हितब्ध व्यक्ति भागीरथी विहार, नूरपुर पंजनहेड़ी, श्री मोनू जायसवाल/हितब्ध व्यक्ति, भागीरथी विहार नूरपुर पंजनहेड़ी लक्सर रोड़ व श्री मति सुमन शर्मा / हितब्ध व्यक्ति, भागीरथी विहार नूरपुर पंजनहेड़ी लक्सर रोड के अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया। Post Views: 1,548 Post navigation रुड़की में शिवलिंग पर लगाया खून,हुआ बवाल, पुलिस फोर्स तैनात रानीपुर और A.N.T.F. की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ में आया गांजा तस्कर