लक्सर/हरिद्वार, संजीव मेहता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफ़ाश ,,गैंग के 02 शातिर सदस्य दबोचे, कब्जे से करीब ₹8 लाख का माल बरामद,बरामदगी में दुकानों से चुराए गए इलैक्ट्रानिक आइटम, कपड़े व जेवरात शामिल,रात के घुप अंधेरे में वारदात को अंजाम देकर कुछ दिनों के लिए हो जाते थे भूमिगत

वारदातों की लंबी ही फेहरिस्त, यूपी व उत्तराखण्ड में दर्जनो घंटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

विगत माह रायसी स्थित दुकान से मोबाईल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व दिनांक 25.11.24 की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान तोड़कर लाखो के कपडे व नगदी चोरी संबंधी प्रकरणों में पीड़ित पक्षों द्वारा दी गई शिकायत कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किये गये।

खुलासों के लिए गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अलग-अलग माध्यमो से जानकारी जुटाई गयी।

हाल फिलहाल ही सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना की जानकारी कर कडी से कडी जोड़ कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने दिनाकं 05.12.2024 को लक्सर क्षेत्र से 02 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ दबोचा।

ये थी अपराधी बनने की वजह-

देवबन्द सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने अपनी निजी जरुरतो को पूरा करने के लिये दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों/मकानो की रैंकी की गई और फिर रात में सेंध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया।

ऐसे मकान/दुकानों को बनाते थे निशाना-

यह विशेष तौर पर उन मकान/ दुकान को अपना निशाना बनाते थे जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो और फिर जहां चोरी करनी होती थी वहां दुकान/मकान में एक छोटा सा छेद करके पूरा सामान चुरा लेते थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के माल को एक जगह एकान्त स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे और मामला शान्त होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे।

विवरण आरोपित-
1-जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम मखियाली थाना मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 51 वर्ष
2- रवि सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

अपराधिक इतिहास जावेद-
1-मु0अ0सं0 1231/2024 धारा 305ए/331बीएनएस थाना लक्सर
2-मु0अ0स0 1190/2024 धारा 305ए बीएनएस थाना लक्सर
3-मु0अ0स0 294/2024 धारा 305ए बीएनएस थाना मण्डवार
4-मु0अ0सं0 228/2024 धारा 380 भादवि थाना मण्डवार
5-मु0अ0सं0 45/22 धारा 307 भादवि –थाना बडगाव सहारनपुर
6-मु0अ0सं0 47/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बणगाव सहारनपुर
7-मु0अ0सं0 52/22 धारा 420/465/482/414/411 भादवि थाना बणगाव सहारनपुर
8-मु0अ0सं0 326/20 धारा 379/411 भादवि थाना चरथावल मु0नगर
9-मु0अ0सं0 342/20 धारा 307 भादवि बनाम चरथावल
10-मु0अ0सं0 343/20 धारा 420/465/414 भादवि थाना चरथावल
11-मु0अ0सं0 344/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चरथावल
12-मु0अ0सं0 791/17 धारा 328/379/411 भादवि थाना देवबन्द
13-मु0अ0सं0 16/12 धारा 380/457/411 भादवि थाना बणगांव सहारनपुर
14-मु0अ0सं0 21/22 धारा 379/411 भादवि थाना बणगांव सहारनपुर
15-मु0अ0सं0 121/22 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना बणगांव सहारनपुर
16-मु0अ0सं0 65/22 धारा 379/411 थाना चरथावल मु0नगर
17-मु0अ0सं0 66/22 धारा 379/411 थाना चरथावल मु0नगर
18-मु0अ0सं0 53/22 धारा 379/411 भादवि कोतवाली शहर मु0नगर
19-मु0अ0सं0 181/13 धारा 41/109 द0प्र0सं0 थाना जनकपुरी सहारनपुर
20-मु0अ0सं0 185/13 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना देवबन्द सहारनपुर
21- मु0अ0सं0 437/12 धारा 328/392/411 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर
22-मु0अ0सं0 294/24 धारा 305ए बी0एन0एस0 थाना मण्डावर बिजनौर
23-मु0अ0सं0 228/24 धारा 380 /411 भादवि थाना मण्डावर बिजनौर

अपराधिक इतिहास रवि-
1-मु0अ0सं0 1231/2024 धारा 305ए/331बीएनएस थाना लक्सर
2-मु0अ0स0 1190/2024 धारा 305ए बीएनएस थाना लक्सर
3-मु0अ0सं0 294/24 धारा 305ए बी0एन0एस0 थाना मण्डावर बिजनौर
4-मु0अ0सं0 228/24 धारा 380 /411 भादवि थाना मण्डावर बिजनौर
5-मु0अ0सं0 141/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना बणगांव

बरामदगी-
1-08 काले-नीले बैग कपडों से भरे हुये कुल 323 नग कपडे (कीमत करीब 5 लाख)
2-02 बडे स्पीकर
3-एक लैपटॉप
4-एक मोबाइल फोन
5-एक बायमैट्रीक मशीन
6-एक कार स्पीकर
7-एक बडा थैला कुल 17 नग महिला सूट
8-पीली धातू की चैन- 01
9-सफेद धातु की तगड़ी- 01
10-सफेद धातु के बिछुये- 02 जोड़ी
11-जोड़ी पायल सफेद धातु- 01