हरिद्वार, संजीव मेहता।आज दिनांक 11.12.2024 को अवैध भण्डारणो की शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम द्वार सिडकुल क्षेत्र में अवैध भण्डारणो पर कार्यवाही की गई जिसमें 5 अवैध भण्डारणो की पैमाइश की गई और उक्त अवैध भण्डारणो पर उत्तराखंड खनिज(अवैध, खनन ,परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियमावली 2024 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में अजयवीर सिंह उपजिलाधिकारी हरिद्वार, मनीष सिंह परिहार खान निरीक्षक हरिद्वार, विवेक कुमार सर्वेक्षक हरिद्वार, मौजूद थे।। Post Views: 2,681 Post navigation रुड़की,डंपर बना आग का गोला, हो सकता था धमाका लेकिन फायर यूनिट ने पाया आग पर काबू हरिद्वार,समेत तीन शहरों की आयरन स्क्रैप फर्मों पर छापा, 12 करोड़ का आईटीसी फर्जीवाड़ा पकड़ा