हरिद्वार 24 जनवरी,संजीव मेहता। आज शुक्रवार को श्रवणनाथ मठ जवाहर लाल नेहरू पी जी महाविद्यालय ने हाल ही में आयोजित हुए 28 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा अपराजिता द्वारा उतराखंड का प्रतिनिधित्व करने पर प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने अपराजिता की हौसला अफजाई करते हुए कहा की महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का समुचित प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनधि तत्व से सम्पूर्ण महाविद्यालय गौरवावित हुआ है l साहित्य के क्षेत्र में उत्तराखंड से अकेले अपराजिता का चयन हुआ था । इससे पहले जिला स्तरीय कविता लेखन तथा राज्य स्तर कविता लेखन/पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त कर वो राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित हुई। राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली में आयोजित हुआ था जिसमें भारत मंडपम में देश भर से आए युवाओं को ज्ञान, विज्ञान,अनुसंधान ,साहित्य कला आदि में प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला।छात्रl अपराजिता स्कूल के समय से ही कविता लेखन करती रही है और हरिद्वार सहित देहरादून में भी कई मंचो पर कविता प्रस्तुति देती रही है।वो अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता मनसा देवी ट्रस्ट एवम् महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज तथा प्राचार्य प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा को देती हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी ने देश भर से आए 3000 युवाओं को संबोधित किया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य है देश भर के सभी नवीन प्राचीन साहित्यकारों की रचनाएं तथा पांडुलिपियां डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध हो जाए इसके लिए हम युवाओं को अपनी और से प्रयास करना चाहिए। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में अपराजिता की काव्य प्रतिभा को केंद्रीय मंत्री , अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टमटा ने भी सराहा। अपराजिता का मानना है कि लेखन देश को एक नई दिशा प्रदान करता है साथ ही वो राष्ट्रकवि मैथिशरण गुप्त जी की ‘ भारत भारती ‘ रचना से अत्यधिक प्रभावित हैं।इस अवसर पर श्री संजय माहेश्वरी , डा सुषमा नयाल, डा जे सी आर्य, वैभव बत्रा, एम सी पांडेय,संदीप रावत एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। Post Views: 663 Post navigation पतंजलि,मुक्ता पिष्टीः पेट के अल्सर का रामबाण समाधान, Elsevier प्रकाशन के रिसर्च जर्नल में शोध प्रकाशित बिशनपुर कुंडी के ग्राम प्रधान सन्नी कुमार द्वारा कराई गरीब लड़की की शादी