हरिद्वार, संजीव मेहता। हिंदू नव संवत्सर (विक्रम संवत २०८२) एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रुड़की में लक्ष्मीनारायण घाट, उत्तरी गंगनहर पर आयोजित माँ गंगा आरती का शुभारंभ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामी जी द्वारा किया गया!! धामी जी ने कहा कि हम सभी गंगा को रखने का संकल्प लें ,स्पर्श गंगा को की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ आरुषि निशंक जी के सानिध्य में सेकड़ो बहनो ने उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा में नथ, गुलबंद ,और पिछोड़ा पहनकर इस ऐतिहासिक आरती में सहभागिता की डा आरुषि निशंक जी ने कहा कि रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल जी की पहल से अब रुड़की में भी रोज माँ गंगा की दिव्य भव्य आरती होगी स्पर्श गंगा की टीम प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रही है और 2009 से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रही है माँ गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैस्पर्श गंगा टीम से सावित्री मंगला,मितुषी, गीता कारगी,नीलकमल,आशा धस्माना,हेमा बिष्ठ, दमयंती नेगी, ममतेश चहल मीनाक्षी तोमर ,प्रिया पेगोवाल,सुमनलता,कमला केंथोला, प्रभा भट्ट, मंजू रावत सुनीता प्रजापति सुनीता सैनी ,रुचिअल्का सैनी सहित सेकड़ो बहनो ने आरती में प्रतिभाग किया Post Views: 466 Post navigation कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े कई लोग, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन औरंगज़ेबपुर हुआ शिवाजी नगर, मियांवाला बना रामजीवाला, कई जगहों के बदले नाम –