हरिद्वार, संजीव मेहता।।बिशनपुर, रानीमाजरी आदि गांवों में पूरा क्षेत्र खनन करने के चलते खनन माफिया ने जमीन को बंजर बना दीया है खास कर बिशनपुर कुंडी रानी माजरा,भोगपुर में खनन के चलते बारिश के कारण पूरा छेत्र तालाब बन जाता है । इन गांवों के पास लगती गंगा जी मे सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक और फिर शाम को 6 बजे से बुग्गी से खनन करवाया जाता है आज तो उसे समय हद हो गई जब हिमगंगे स्टोन क्रेशर टांडा भागमल भोगपुर में पोकलैंड मशीन से खनन किया जा रहा था आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे पोकलेन मशीन खनन कर रही है Post Views: 3,599 Post navigation बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली/नारकोटिक दवाओं की बिक्री पर सख्त हुई ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती Baisakhi Snan: हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी