संजीव मेहता। बस्ती जिले में तैनात एक नायब तहसीलदार ने दीपावली की रात पर महिला नायब तहसीलदार पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि डेढ़ घंटे तक उसने तांडव मचाया। वह सरकारी आवास का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और जानलेवा हमला करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। तख्त के नीचे छिपकर महिला अधिकारी ने अपनी जान बचाई। डर और लोक लाज के कारण तीन दिन तक वह किसी से कुछ नहीं बता पाई। बृहस्पतिवार को छुट्टी लेकर घर जाने के बाद परिवार के लोगों से आपबीती बताया तो सभी सन्न रह गए। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मानो सांप सूंघ गया। जांच के नाम पर हीलाहवाली करने लगी लेकिन देर शाम मुख्यमंत्री और डीजीपी के संज्ञान में प्रकरण आने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली महिला नायब तहसीलदार ने कोतवाली में दिए तहरीर में बताया है कि दीपावली की रात करीब एक बजे उसी सरकारी परिसर में रहने वाले आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला दरवाजा खटखटाने लगे। महिला अधिकारी ने दरवाजा नहीं खोला तो आवास के पीछे का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया और जबरदस्ती घुसकर अपशब्द कहने लगा। उत्तरकाशी:क्या बौखनाग देवता के गुस्से से हुआ उत्तराखंड में टनल हादसा आरोप है कि शरीर में कई जगह उसने काट लिया। कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। बचाव में महिला अधिकारी चौकी के नीचे छिप गई मगर वहां से खींचकर दोबारा जान लेने और दुष्कर्म की कोशिश किया। वहां से भागकर महिला बाहर आ गई और आवास का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया तो आरोपी पीछे के रास्ते बाहर आकर फिर झपटा। महिला अधिकारी के मुताबिक भागकर वह फिर घर के अंदर गईं और दरवाजा बंद करके किसी तरह खुद को बचाई। Post Views: 1,608 Post navigation Breaking News: हरिद्वार:पति ही निकला पत्नी का कातिल, दूसरी जगह हुआ अफेयर तो बेरहमी से दे डाली मौत Video: रुड़की के रहमतपुर गाँव में नियमो को ताक में रख मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर