हरिद्वार, 19 अप्रैल 2025: संजीव मेहता ।आगामी कुंभ मेले 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने तैयारियों की रफ्तार तेज कर दी है। मेला क्षेत्र में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को विभिन्न सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सिडकुल से शिवालिक नगर मध्य मार्ग होते हुए बैरियर नंबर 06 तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने रानीपुर झाल, पुरानी गंग नहर पर बनने वाले दो पुलों, और पतंजलि से सहदेवपुर होते हुए सुभाषगढ़ व फेरूपुर तक की सिंगल रोड को डेढ़ लेन में बदलने के कार्य का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दिए निर्देश: सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो यातायात संचालन के हर पहलू पर पूर्व योजना के तहत कार्य हो Post Views: 1,271 Post navigation हरिद्वार में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त – नियमों का उल्लंघन किया तो सीधे घर पहुंचेगा ई-चालान “स्मैक तस्करों की शामत: बेला की नाक ने किया कमाल, महिला छत से भागी”स्मैक बरामद