हरिद्वार: संजीव मेहता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने CCR भवन में ज़ोनल व सुपर ज़ोनल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। यह बैठक कांवड़ मेला 2025 के पहले दिन की व्यवस्थाओं की पड़ताल और सुरक्षा रणनीतियों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई। बैठक में SSP डोबाल ने निर्देश दिए कि सभी ज़ोनल अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें और अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ तालमेल बनाए रखें। हर सूचना पर तत्काल एक्शन हो और संवाद में कोई चूक न हो। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बड़े कांवड़ों के मार्ग, हाई वोल्टेज बिजली लाइनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हों। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी और QRT (त्वरित कार्रवाई दल) की मौजूदगी अनिवार्य कर दी गई है। Post Views: 1,250 Post navigation कांवड़ मार्ग पर हंगामा: सड़क जाम कर रहे युवक-युवती हिरासत में, शांति भंग और यातायात बाधा का आरोप तय मानको से ऊपर DJ लाने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने दिखाई सख्ती,एंट्री रोकी