आरोपी के कब्जे से 68 पाउच देशी शराब माल्टा बरामद

हरिद्वार, संजीव मेहता।जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 15-07-2025 की रात्रि में दौराने चैंकिंग आरोपी हिमांशु पुत्र प्रमोद निवासी गांव फिना थाना स्योहारा कला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता मोहल्ला कैथवाड़ा थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को 68 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का के साथ ज्वाला दास मंदिर मोहल्ला कड़छ को जाने वाले रास्ते से धर दबोचा।

आरोपी के विरुद्ध के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम व पता आरोपी
हिमांशु पुत्र प्रमोद निवासी सिंह थाना स्योहारा कला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल मोहल्ला कैथवाड़ा थाना ज्वालापुर हरिद्वार।

बरामदगी
1- 68 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का।

पुलिस टीम
1-कां0 महावीर
2-कां0रणवीर