हरिद्वार, संजीव मेहता। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। “Play to Rise” नामक इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित बच्चों को एक वर्ष तक फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन में निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य खेलों में रुचि रखने वाले जरूरतमंद बच्चों को पेशेवर ट्रेनिंग देकर उनके टैलेंट को निखारना है।

ट्रायल्स की जानकारी:

तिथि: 27 जुलाई 2025

समय: शाम 4:00 बजे

स्थान: हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा

पंजीकरण के लिए संपर्क:
📞 +91 9045821555 / +91 9045831555

इच्छुक प्रतिभागी दिए गए नंबरों पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (IAS) ने दी जानकारी

HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और EWS वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि “Play to Rise” केवल एक योजना नहीं, बल्कि समाज में समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।


प्रमुख विशेषताएं:

खेल प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा

चयन ट्रायल्स के माध्यम से किया जाएगा

बच्चों को प्रोफेशनल कोचिंग सुविधाएं मिलेंगी

खेलों के माध्यम से सामाजिक व मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा


HRDA की यह पहल क्यों है खास?

“Play to Rise” जैसा प्रोग्राम उन बच्चों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन संसाधनों की कमी उन्हें पीछे रोकती है। हरिद्वार में खेलों को लेकर युवाओं में उत्साह है, और यह योजना उन्हें एक सुनियोजित दिशा देने का काम करेगी।