देहरादून, 11 अगस्त 2025,संजीव मेहता ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की तुरंत पहचान की जाए, ताकि संभावित खतरे से पहले ही आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इन चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर किसी भी तरह की नई बसावट या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर सरकारी या निजी निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और इनके पालन की नियमित निगरानी करने के आदेश दिए, ताकि आपदा की स्थिति में जनहानि और नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।