हरिद्वार, संजीव मेहता। हरिद्वार में फिल्मी अंदाज़ में रची गई एक बड़ी चोरी की साजिश ऐन मौके पर नाकाम हो गई। ज्वालापुर के हरिलोक कॉलोनी निवासी गौरव कुमार की शिकायत पर खुलासा हुआ कि नेपाली मूल की दो नौकरानियों अनिशा राय और पुष्षा ने परिवार के ससुर और तीन अन्य परिजनों को बेहोश करने के इरादे से खाने में ज़हरीला पदार्थ मिला दिया था। योजना के तहत सभी के होश उड़ाकर गहने और कीमती सामान ले जाने की तैयारी थी, लेकिन अचानक मकान मालिक की बेटी के घर लौट आने से पूरी साजिश धरी की धरी रह गई और दोनों नौकरानियां मौके से फरार हो गईं।

जांच में सामने आया कि यह पूरा षडयंत्र दिल्ली स्थित “सूरज प्लेसमेंट एजेंसी” के संचालक हीरा लामा और उसकी पत्नी ने रचा था। मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देने के लिए दोनों नौकरानियों को हरिद्वार भेजा गया था।

पुलिस की कार्रवाई
ज्वालापुर पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर 11 अगस्त को एजेंसी संचालक हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर (निवासी हरकेष नगर, ओखला फेस-2, दक्षिण दिल्ली, मूल निवासी जनकपुर, नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में धारा 61(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अगला कदम
पुलिस की कई टीमें अब फरार नौकरानियों और बाकी षडयंत्रकारियों की तलाश में दिल्ली और नेपाल बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं। जल्द ही बाकी आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है।

पुलिस टीम में शामिल:

  1. उ0नि0 नवीन नेगी (चौकी प्रभारी रेल)
  2. कांस्टेबल रवि कुमार
  3. कांस्टेबल सतवीर सिंह