14 अगस्त 2025, हरिद्वार संजीव मेहता– अपर आयुक्त के आदेश पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने कांक्खल व आसपास के इलाकों में मेडिकल स्टोर्स और दवा निर्माण इकाइयों पर कार्रवाई की। निरीक्षण टीम:वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती, औषधि निरीक्षक हरीश सिंह और मेघा के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठानों की जांच हुई। टीम ने बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के दवा बिक्री करने वालों को तुरंत रोकने और लाइसेंस में किसी भी बदलाव की सूचना समय पर विभाग को देने के निर्देश दिए। मुख्य बिंदु: एम/एस हीरल लेबोरेट्रीज़ (रुड़की) और एम/एस ओम साई फार्मा पैक (सिडकुल) का W.H.O. प्रमाणपत्र नवीनीकरण किया गया। हील एंड क्योर फ़ार्मास्यूटिकल्स (रुड़की) का दिल्ली औषधि निरीक्षक टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण हुआ। नारकोटिक और सायकोट्रॉपिक दवाओं का उत्पादन करने वाली कंपनियों की नियमित निगरानी जारी है। विभाग ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 4 Post navigation स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद की सभी देशी/विदेशी मदिरा की दुकान रहेगी बंद, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किए और भी आदेश धूम धाम से मनाया हरिद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस: तिरंगे के साथ गूंजे देशभक्ति के जयघोष