हरिद्वार, 15 अगस्त 2025, सजीव मेहता।। आजादी के 79 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हरिद्वार जनपद देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय रोशनाबाद में आयोजित हुआ, जहां प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस उत्सव की शुरुआत की। प्रभारी मंत्री ने दिलाया शहीदों के बलिदान का स्मरण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि 15 अगस्त हमारे देश की स्वतंत्रता का प्रतीक और स्वतंत्रता सेनानियों के अमर बलिदानों की याद दिलाने वाला दिन है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में हुई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि योग, आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर नई पहचान मिली है। साथ ही “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र ने देश को एक सूत्र में बांधा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का संदेश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी की नींव स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और त्याग पर टिकी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे हरिद्वार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने फहराया ध्वज एक अन्य आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अपने भाषण में भगत सिंह की वीरता का उदाहरण देते हुए कर्मचारियों से निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। देशभक्ति गीतों और प्रभातफेरी से माहौल हुआ गुलजार समारोह में आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को भावनात्मक बना दिया।सुबह जिलेभर में प्रभातफेरी निकाली गई और सरकारी-गैरसरकारी भवनों पर तिरंगा लहराया गया। अधिकारियों की उपस्थिति इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, ट्रेज़री ऑफिसर अजय कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 📌 हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य आयोजन ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि जिले के विकास और एकता का संकल्प भी दोहराया। Post Views: 679 Post navigation हरिद्वार: कनखल में मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों पर सख्त जांच, वीडियो मोदी जी के मार्गदर्शन में धामी ने भी लिया झबरेड़ा में पांच अम्बेडकर पार्कों का सौन्दर्यकरण करने का निर्णय