हरिद्वार। संजीव मेहता। निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित भव्य गणेश उत्सव में इस बार भक्तों के दर्शन हेतु एक विशेष पहल की गई है। कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक और महापौर श्रीमती किरण जैसल ने पूजन कर पीतल से निर्मित गणेश प्रतिमा की स्थापना की।

इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसका विसर्जन नहीं होगा। गणेश उत्सव के समापन के बाद प्रतिमा को गंगा स्नान कराया जाएगा और फिर इसे गरीब दासी आश्रम में भक्तों के स्थायी दर्शनार्थ रखा जाएगा।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और भक्ति भाव ने इसे हरिद्वार की संस्कृति और आस्था का अद्वितीय संगम बना दिया।