हरिद्वार, संजीव मेहता।उन्होंने मुख्य सचिव को कुंभ मेला तैयारी की समीक्षा 15 दिन में करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद हरिद्वार की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि कुंभ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांगड़ा घाट एवं महिला घाट का विस्तारीकरण तथा मां मनसा देवी एवं मां चण्डी देवी पैदल मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवगत कराया है कि कुंभ मेले के सफल संचालन हेतु पार्किंग के लिए दिल्ली एवं मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों के लिए नीलधारा एवं दक्षद्वीप पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है, इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान एवं भीड़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि कुंभ मेले के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगभग 5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

       इस दौरान एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसपी सदर जितेंद्र चौधरी, एसीपी निशा यादव, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी आदि मौजूद रहे।