श्यामपुर, संजीव मेहता। पुलिसकर्मियों द्वारा छत की टीन को फाड़कर अंदर पहुँचा गया पुलिस द्वारा युवक को चौकी में लाकर की जा रही है काउंसलिंग ताक़ि भविष्य में ना उठाया ऐसा क़दम दिनांक 05.09.2025 को देर सांय पुलिस कंट्रोल रूम के 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि चंडी घाट बस्ती में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही चौकी चंडी घाट पर नियुक्त थाना श्यामपुर के कान्स० विनीत एवं कान्स० तेजेन्द्र तत्काल मौके पर पहुंचे। एक पुलिस कर्मी द्वारा युवक को अपनी बातों में लगाकर ध्यान डायवर्ट किया, दूसरे के द्वारा बंद कमरे की छत की टीन उखाड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और पंखे पर लटके युवक को समय रहते नीचे उतारकर उसकी जान बचाई। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी पुरी नगर, चंडी घाट बस्ती थाना श्यामपुर है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि युवक घरवालों की डांट से नाराज होकर कमरे में बंद हो गया था और डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। युवक की घर की स्थिति अत्यंत दुखद है युवक की एक बहन मानसिक रूप से विकलांग है। दूसरी बहन दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है। युवक की माँ थर्ड स्टेज ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। पिता श्मशान घाट के पास दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उक्त युवक ने 12वीं पास की है तथा वर्तमान में बेरोजगार है एवं परिवार का इकलौता बेटा है। परिजनों द्वारा बताया कि युवक काफी समय से गुमशुम रहता है और डिप्रेशन की स्थिति में जीवन समाप्त करने की सोच रहा था। लेकिन हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बचा ली गई। वर्तमान में युवक को चौकी चंडी घाट लाकर उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है ताकि उसे मानसिक रूप से स्थिर किया जा सके और वह दोबारा ऐसा कदम न उठाए। साथ ही परिजनों को कहा गया है कि उक्त डांटना नहीं है तथा उससे बातचीत करते रहेंl परिजनों एवं आसपास के लोगों द्वारा पुलिस के त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही हैl Post Views: 366 Post navigation कुंभ मेला तैयारी की समीक्षा, मुख्यमंत्री के सामने रखा ब्ल्यूप्रिंट हरिद्वार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक–उपनिरीक्षक के तबादले, देखिए लिस्ट