हरिद्वार। संजीव मेहता। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के कार्यालय पर सोमवार को नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमति किरण जैसल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट एवं संजीव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा और संदीप अग्रवाल, जिला मंत्री रिशु चौहान, विनीत जोली एवं पारुल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, जिला सह कार्यालय प्रभारी लक्ष्मण सिंह नागर, जिला आईटी सह संयोजक उमेश पाठक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –“नवनियुक्त सभी जिला पदाधिकारी सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करें। मिशन 2027 भाजपा का बड़ा लक्ष्य और चुनौती है, जिसे हम सब मिलकर अवश्य फतह करेंगे।” अंत में जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं पूर्व जिला महामंत्री विकास तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीपांशु विद्यार्थी, राजकुमार अरोड़ा, पार्षद राजेश शर्मा, गौरव वर्मा, राहुल अग्रवाल, चित्र कुमार, हर्षित त्रिपाठी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post Views: 271 Post navigation आज से शुरू हुये पितृपक्ष, नारायणी शिला मंदिर में लगा भक्तों का तांता, जानिये इसकी महता भाजपा जिला हरिद्वार के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी का बड़ी संख्या में ग्राम गाड़ोवाली में स्वागत किया।