हरिद्वार, 16 सितम्बर 2025। संजीव मेहता। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का आगाज़ होने जा रहा है।

अभियान की शुरुआत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपतवाला (हरिद्वार) तथा उपजिला चिकित्सालय, रुड़की में लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों से होगी। इन शिविरों में आमजन को सामान्य ओपीडी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रयोगशाला जांच, रक्तदान, विकलांगता शिविर, आभा आईडी पंजीकरण समेत कई सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।

📡 लाइव प्रसारण होगा उद्घाटन का

प्रधानमंत्री द्वारा 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण शिविर स्थल पर दिखाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभ वितरण भी किया जाएगा।

🙌 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मा. सांसद (राज्यसभा) नरेश बंसल विशेष रूप से शामिल होंगे। जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुँचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं और अभियान को सफल बनाएं।