हरिद्वार, संजीव मेहता।माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि ) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे महोदय की पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के कुशल नेत्तृव में शराब तस्करों की धर पकड हेतु अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीमों द्वारा शमशानम घाट के पास लोहे के पुल के पास व मातृ सदन व बैरागी कैम्प शुलभ शौचालय व श्रीयन्त्र पुलिया के पास उक्त स्थानो से 4 आरोपियों को मय अबैध शराब के साथ पकडा गया । आरोपियों के विरुद्ध थाना कनखल पर अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी1 कुनाल पुत्र बिरेन्द्र कुमार निवासी मौ0 खतना इसाइयो की पुलिया अमर उजाला रोड थाना कालाबाडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल नि0 एस एम जैन कालेज के पास गोविन्दपुरी थाना को0 ज्वालापुर हरिद्वार।(50 पाउच्छ ट्रैटा पैक देशी शराब)2- अंकित पुत्र मामचन्द निवासी कमल बस्ती बजरीवाला बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार।(35 पव्वे अंग्रेजी शराब)3 रोहित पुत्र राजकुमार निवासी कामगारपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0 प्र0 हाल नि0 पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल। (49 पव्वे अंग्रेजी शराब)4-अभिषेक हिन्दू शर्मा पुत्र दिवेश शर्मा निवासी 69 राजीव नगर गोविन्दपुरी थाना ज्वालापुर हरिद्वार। (30 पव्वे अंग्रेजी शराब) कुल बरामदगी1- 144 पव्वे अंग्रेजी2- 50 पाउछ ट्रैटा पैक देशी शराब पुलिस टीम-1 –अ0उ0नि0 ललित मोहन अधिकारी2-का0 प्रलव चौहान3- का0 अरविन्द नौटियाल4- का0 पंकज चौहान5- का0 जितेन्द्र राणा Post Views: 455 Post navigation एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी!बच्चों की खांसी-जुकाम की दवाओं पर रोक, मेडिकल स्टोरों में औचक निरीक्षण, देखिए वीडियो वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में हरिद्वार–रुड़की में औषधि विभाग की सख्ती, खांसी की दवाओं पर चला अभियान