हरिद्वार, संजीव मेहता।एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त जीवन सिंह पुत्र हंसराज सिंह निवासी ग्राम फीना कला जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को 72 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का के साथ मोहल्ला कड़च्छ निकट ज्वाला दास आश्रम के पास से दबोचा गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 610/2025 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया। नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तजीवन सिंह पुत्र हंसराज सिंह निवासी ग्राम फीना कला जनपद बिजनौरहाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बरामदगी72 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का पुलिस टीम1-कांस्टेबल अमित गॉड2-कांस्टेबल राजेश बिष्ट Post Views: 939 Post navigation अपराध गोष्ठी: एसएसपी डोबाल बोले – त्योहारों में सुरक्षा और सतर्कता, दोनों पर रहेगा फोकस 🌿 हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण को नई ऊर्जा, आईएएस सोनिका ने संभाला उपाध्यक्ष का पद