उत्तरकाशी, संजीव मेहता। कपाट बंद होने से पहले यमुनोत्री धाम में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा। इस यात्रा काल में यमुनोत्री मंदिर समिति को लाखों रुपये की भेंट प्राप्त हुई है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की आवाजाही और आय — दोनों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल और सचिव सुनील उनियाल ने बताया कि इस बार दान पात्रों और रसीद बुकों के माध्यम से प्राप्त राशि लगभग 50 लाख रुपये रही। समिति के अनुसार, भले ही संख्या में कुछ गिरावट आई हो, लेकिन भक्तों की श्रद्धा और आस्था की चमक अब भी यमुनोत्री घाटी में पहले जैसी ही दमक रही है। Post Views: 1,763 Post navigation 24 अक्टूबर से शुरू होगी चारधाम शीतकालीन यात्रा, सरकार ने की तैयारी पूरी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में श्री गुरु कार्तिकेय जन्मोत्सव गुरु छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया,गुरु छठ केवल उत्सव नहीं, बल्कि संत परंपरा का जीवंत स्वरूप है:श्री महंत रविंद्र पुरी