हरिद्वार, 26 अक्टूबर, संजीव मेहता।
गंगोत्री धाम से रावल शिवप्रकाश महाराज पहुंचे हरिद्वार, सोमवार को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी गंगाजल कलश यात्रा

गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज रविवार को ग्यारह सौ लीटर पवित्र गंगाजल का कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में गंगाजल कलश का विधिवत पूजन हुआ।

पूजन कार्यक्रम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महंत राम रतन गिरी, एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा, नमन शर्मा और सीमा गिरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक करना एक प्राचीन परंपरा है, जो हर वर्ष आस्था और संस्कृति के संगम का प्रतीक बनकर निभाई जाती है। उन्होंने कहा—

“गंगा भारत की आत्मा है, इसकी स्वच्छता और संरक्षण हम सभी का साझा दायित्व है।”

रावल शिवप्रकाश महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप कलश यात्रा सोमवार प्रातः हरिद्वार से काठमांडू के लिए रवाना होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने “हर हर गंगे” के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गंगाजल कलश यात्रा एक बार फिर भारत-नेपाल की आध्यात्मिक एकता और गंगा श्रद्धा का संदेश लेकर आगे बढ़ेगी।