हरिद्वार, 27 अक्टूबर 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जनपदभर में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सट्टेबाजी और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है।


🎯 मंगलौर पुलिस की कार्रवाई — सटोरिया गिरफ्तार, नगदी बरामद

एसएसपी के आदेशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा गठित पुलिस टीम ने सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सट्टा पर्चा और नगद रुपये के साथ दबोचा।
आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी —

मोती पुत्र जयसिंह निवासी हरिजन बस्ती लंढौरा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार

बरामद माल —

₹2070 नकद

सट्टा पर्चे आदि सामग्री


🎯 सिडकुल पुलिस की कार्रवाई — सट्टा खेलते हुए एक गिरफ्तार

26 अक्टूबर की रात्रि चेकिंग / शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सिडकुल पुलिस ने पाल मार्केट, रावली महदूद क्षेत्र से एक व्यक्ति को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए पकड़ा।
उसके पास से ₹1500 नकद और सट्टा बुक व पेन बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी —

विकास पुत्र धर्मवीर निवासी सुंदर नगर, कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी काला गेट के पास, सिडकुल, हरिद्वार।

थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 544/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया।


🚨 भगवानपुर पुलिस की कार्रवाई — रेट्रो साइलेंसर लगाकर रील बनाने वाले दो युवक पकड़े, बुलेट सीज

थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बुलेट मोटरसाइकिलों पर रेट्रो साइलेंसर लगाकर सोशल मीडिया पर रील बना रहे हैं और सड़क पर तेज धमाके जैसी आवाजें निकालकर आमजन को परेशान कर रहे हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर दोनों बुलेट वाहनों को सीज कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया।

वाहन विवरण —
1️⃣ बुलेट संख्या UK17M-3228
2️⃣ बुलेट संख्या UK17L-6627


🛡️ हरिद्वार पुलिस का संदेश

जनपद पुलिस ने कहा है कि सामाजिक शांति व सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध कार्यों, सट्टेबाजी और स्टंटबाजी में लिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


📍 हरिद्वार पुलिस की सक्रियता से न केवल अवैध सट्टेबाजी पर लगाम लगी, बल्कि सड़क सुरक्षा को प्रभावित करने वाले स्टंटबाजों को भी सबक मिला।