हरिद्वार, संजीव मेहता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में साइबर सेल हरिद्वार की टीम द्वारा आज दिनांक 30.10.2025 को श्यामपुर एवं चंडी घाट क्षेत्र में साइबर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत स्थानीय जनता को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

लोगों को फाइनेंशियल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, व्हाट्सऐप हैकिंग एवं अन्य साइबर संबंधित अपराधों से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया।

इस दौरान साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई, जागरूकता पैम्फलेट वितरित किए गए तथा सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ दृश्य बिंदुओं पर साइबर जागरूकता से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए।