देहरादून। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने ‘यूनिटी मार्च वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और स्वयं भी पदयात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वदेशी अपनाने एवं नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। उन्होंने 560 से अधिक रियासतों का विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया, जो आज हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 से सरदार पटेल जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने की परंपरा उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर तक राज्यभर के सभी जिलों में वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी जोड़ा गया है, ताकि समाज में सकारात्मकता और जागरूकता का संदेश पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा,

“यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता का प्रतीक है। यह युवाओं में अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाता है।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और जनता के सहयोग से यह संकल्प अवश्य साकार होगा।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।