हरिद्वार 31 अक्टूबर-संजीव मेहता। राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के दूसरे दिन रोड़ी बेलवाला मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या यादगार बन गई, जब लोक गायक सुर सम्राट एवं गढ़रत्न नरेंद्र सिंह ने अपने संगीत की मधुर सुरों से पूरे वातावरण एवं धर्मनगरी को उत्साह से भर दिया। उनकी मधुर आवाज़ ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया तथा लोकधुनों की मिठास बिखरी तो श्रोताओं में जोश एवं उत्साह से सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।नेगी ने अपने लोकगीत त्रियुगी नारायण,ठंडो रे ठंडो मेरे पहाड़ों का पानी ठंडो पर दर्शक स्वयं को झूमने से न रोक पाए और जमकर थिरके, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। हर सुर के साथ जैसे पर्वतीय संस्कृति की आत्मा सजीव हो उठी।कार्यक्रम स्थल पर देर रात्रि तक गीतों की गूंज और उमंग से सराबोर रहा। Post Views: 670 Post navigation राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव : मुख्यमंत्री बंदर पकड़ो,नगर निगम हरिद्वार का सघन अभियान,70 बंदर पकड़े गए