जनपद भर में पर्यटन, संस्कृति, रोजगार और जनजागरण से जुड़े विविध आयोजन, जनभागीदारी से उत्सव बना प्रेरणा का प्रतीक

हरिद्वार, 04 नवम्बर 2025। संजीव मेहता।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में हरिद्वार जनपद में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में सांस्कृतिक, धार्मिक, स्वरोजगार, पर्यटन और स्वच्छता से जुड़े विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें जनसहभागिता की उल्लेखनीय झलक दिखाई दी।


🎭 ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के तहत ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कौशिक आर्ट्स एंड क्रिएशन के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, इसके बाद मेरे घर राम आए हैं, राम सिया राम, कृष्ण जुगलबंदी, गढ़वाली गायों और घूमर नृत्य जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्था की प्रबंधक श्रीमती रश्मि गौड़ ने बताया कि 1988 से सक्रिय कौशिक आर्ट्स एंड क्रिएशन का उद्देश्य नई पीढ़ी को पारंपरिक लोककलाओं और नृत्य विधाओं से जोड़ना है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया।

कॉलेज परिसर में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रहे।
दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लगी स्टॉलों में अचार, शहद, सेवई, शॉल, ऊनी वस्त्र आदि की बिक्री हुई, जिससे लगभग ₹11,000 का व्यापार दर्ज हुआ।
निर्मला मिशन प्रबंधक सुश्री साक्षी नौटियाल ने बताया कि ये स्टॉल “Vocal for Local” अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए गए हैं, जिनकी बिक्री प्रतिदिन बढ़ रही है।


🌺 जिलाधिकारी ने किया ऋषिकुल में रजत जयंती कार्यक्रमों का शुभारंभ

03 नवम्बर को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर रजत जयंती सप्ताह के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत योग आसन, योग डांस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


💼 स्वरोजगार मेले में 1.20 करोड़ के चेक वितरित

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रजत जयंती सप्ताह में आयोजित स्वरोजगार ऋण मेला एवं बुनकर सम्मेलन में 10 लाभार्थियों को ₹10-10 लाख के कुल ₹1.20 करोड़ के चेक प्रदान किए गए।
साथ ही 50 से अधिक नए आवेदकों का पंजीकरण किया गया।

महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा PMEGP, MSME नीति-2023, मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी, PM विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।


🧓 पेंशनर्स के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत उपकोषागार हरिद्वार में पेंशनर्स के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इसमें पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन, जीवन प्रमाण-पत्र, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य योजना और टैक्स स्लैब से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार, ललित मोहन पांडेय, विनय त्यागी, राहुल अग्रवाल, रविंद्र शाह, मोहित पाल, अभिलाषा, चिकित्सा विभाग के जी.डी. पंत एवं मयंक पंत, तथा बैंक ऑफ इंडिया के नवनीत सेदवाल सहित पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


♻️ स्वच्छता सप्ताह अभियान से गूंजे नगर क्षेत्र और गांव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद के सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इसका उद्देश्य नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता स्तर को बेहतर बनाना और नागरिकों में कचरा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

नगर निगम हरिद्वार, रुड़की, शिवालिक नगर, मंगलौर, लक्सर सहित सभी निकायों में सड़क, नालियां, मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल और बाजारों की सफाई की जा रही है।
जिलाधिकारी स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।


🧘‍♀️ रुड़की में योग शिविर व सफाई अभियान

“स्वच्छ रुड़की सुंदर रुड़की” थीम पर 03 नवम्बर को नगर निगम रुड़की द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया।
पतंजलि योग गुरु स्वामी अभिषेक देव और उनकी टीम ने नागरिकों को योग का महत्व बताया।
साथ ही नगर निगम कार्यालय एवं शहीद स्मारकों की सफाई कर #CleanRoorkeeGreenRoorkee संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में महापौर अनीता अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, गीता कार्की, सुरेश त्यागी, तथा सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।


🚍 पर्यटन विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को कराई निःशुल्क तीर्थ यात्रा

पर्यटन विभाग द्वारा 29 वरिष्ठ नागरिकों के दल को रीठा मीठा साहिब एवं नानकमत्था की निःशुल्क तीर्थ यात्रा पर रवाना किया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि ऐसी यात्राएं बुजुर्गों को न केवल आध्यात्मिक अनुभव देती हैं, बल्कि राज्य की संस्कृति व वेशभूषा से परिचय भी कराती हैं।

साथ ही पीली पड़ाव क्षेत्र में युवाओं के लिए बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 20 युवाओं ने हिस्सा लिया।


✨ जिलाधिकारी की अपील

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा —

“रजत जयंती सप्ताह केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनभागीदारी और स्वावलंबन का प्रतीक है। हर नागरिक स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और संस्कृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए — यही सच्ची श्रद्धांजलि है उत्तराखंड के 25 वर्षों को।”