हरिद्वार: संजीव मेहता। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार शहर की ड्रेनेज मास्टर प्लॉन एवं मनसा देवी क्षेत्र में हुए भूस्खलन की रोकथाम के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई lबैठक में वर्षा ऋतु में होने वाले जल भराव की समस्या से प्रभावित एरिया- भगत सिंह चौक, रानीपुऱ मोड़, गोविंद गेट, ज्वालापुर फाटक, जगजीत पुर, ब्रहमपुरी, जमालपुर, ब्रहम विहार कालोनी के संबंध में विस्तृत चर्चा के साथ ही मनसा देवी पहाड़ी पर होने वाले भूस्खलन आदि पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ l जिलाधिकारी को ड्रेनेज मास्टर प्लॉन के क्षेत्र में कार्य करने वाली फर्म इंफ्रा मुंबई द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रत्येक जल भराव वाले क्षेत्र के ड्रेनेज प्लॉन के सबंध में पूरा खाका प्रस्तुत किया l जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जलभराव की निकासी की समस्या के निदान के लिए फर्म का सहयोग लेते हुए लांग टर्म प्लान तैयार कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चत करें lइस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीएचईएल श्री कुलदीप कुमार, उप प्रबंधक सिविल श्री अखिलेश कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, एक्सक्यूटिव इंजी. सिंचाई सुश्री मंजू, ई.ई पेयजल सुश्री मिनाक्षी मित्तल, राजा जी नेशनल पार्क से श्री पुण्डिर, सहा. अभियंता सिविल श्री सार्थक चौधरी, सहा. अभियंता सिविल श्री अमित गैरोला, ईओ एन.पी.पी शिवालिक नगर श्री सुभाष कुमार, श्री शिव कुमार कंसल, ए.ई आईडी श्री विशाल सिंह, एईएनएच श्री आनंद सिंह, एई पीडब्लूडी श्री गणेश जोशी सहित संबंधित पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे l ——— Post Views: 754 Post navigation हरिद्वार प्रशासन की बड़ी करवाई,7 भंडारण, 3 स्क्रीनिंग प्लांट व 3 क्रशर पर कार्यवाही करते हुए कुल 50 लाख रुपये से भी अधिक का अर्थदंड लगाया शिक्षा की क्रांति का बड़ा केन्द्र होगा गुरुकुल ज्वालापुर : स्वामी रामदेव:6 जनवरी को देश के माननीय रक्षा मंत्री करेंगे शिलान्यास