हरिद्वार/रुड़की।संजीव मेहता, इमरान देशभक्त।सामाजिक संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा रामपुर रोड स्थित जरूरतमंद लोगों को कंबल किट का वितरण किया गया,जिसमें सौ के लगभग निर्धन और जरूरतमंद लोगों एवं महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए।कमलों को पाकर असहाय एवं निर्धन लोगों के चेहरे खिले नजर आए।संस्था के उत्तराखंड कन्वीनर मोहम्मद शहजाद ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा देशभर में जरूरतमंद लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं। Roorkee: पिटबुल ने हमले में केला को मार दिया उन्होंने कहा कि असहायों की मदद करना पुनीत कार्य है और ऐसे कार्यों में उनकी संस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस अवसर पर डॉ मोहम्मद सुलेमान,डॉक्टर मोहम्मद ताहिर,एसबीएफ वालंटियर शाहनवाज मोहम्मद, मोहम्मद राशिद,डाक्टर अतीक अहमद,मोहम्मद मरगूब,रहमान आदि का सहयोग रहा। Post Views: 233 Post navigation उत्तराखंड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने की प्रदेश मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति,रुड़की से इमरान देशभक्त सह-मीडिया प्रभारी नियुक्त चौधरी सुभाष नंबरदार शीत लहर में जरूरतमंदों को बांटे कंबल