हरिद्वार: संजीव मेहता। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये सोमवार की तड़के एसडीएम लक्सर श्री गोपाल चौहान ने अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमे 2 जेसीबी ,1 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की गई । घने कोहरे के कारण 2 जेसीबी मौके से भाग गई, जिनकी खोज-बीन चल रही है। एसडीएम ने बताया कि अगर ये दोनों जेसीबी नहीं पकड़ी जाती हैं, तो इनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया जायेगा। इस कार्यवाही में तहसीलदार लक्सर भी मौजूद रहे।……………….. Post Views: 673 Post navigation युवा दिवस पर एसएमजेएन कार्यक्रम में सनातन को पुनर्जीवित करने में तीन महापुरुषों के अमूल्य योगदान की बातश्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कही ,स्वामी विवेकानंद के विचार वर्तमान समय में भी पूर्णतः प्रासंगिक,आदेश चौहान हरिद्वार में बाइक और कार रैली निकालकर लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक