हरिद्वार/रुड़की, संजीव मेहता। आगामी 22 जनवरी को होगा श्री राम भगवान मंदिर का लोकार्पण रुड़की को भी छोटी अयोध्या के रूप में सजाया जाएगा रुड़की शहर में 22 जनवरी को छोटी अयोध्या के रूप में सजाया जाएगा, और बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा भगवान श्री हनुमान द्वारा पूरे शहर में पुष्प वर्षा भी की जाएगी। आज रुड़की स्थित श्री गार्डन में बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि आगामी 22 जनवरी को पूरे रुड़की शहर को सजाया जाएगा,और पूरे शहर में दीपक जलाकर और जगह-जगह भजन कीर्तन कर भगवान श्री राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर भव्य कार्यक्रम भी किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे। रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनके द्वारा पुर रुड़की शहर में जगह-जगह सुंदर लाइट है,और भजन कीर्तन कार्यक्रम लाइट की सजावट की जाएगी और रुड़की को छोटी अयोध्या की तरह सजाया जाएगा। नारसन ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी कविन्द्र ने बताया कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान श्री राम का मंदिर का लोकार्पण किया जा रहा है। जिसको लेकर लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी और इंतजार किया, श्री राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर वह पूरे रुड़की क्षेत्र और नरासन क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हैं। Post Views: 511 Post navigation मुझको बुलाने वालों की उम्रें गुजर गई,लेकिन मैं तेरे एक ही इशारे पर आ गया राम लला हम आएंगे,मंदिर वहीं बनाएंगे यह केवल एक नारा नहीं था बल्कि हमारी प्रतिबद्धता थी:मदन कौशिक