हरिद्वार 18 जनवरी। शिवालिक नगर हरिद्वार क्षेत्र के फेस -1 के अंतर्गत अनाधिकृत व्यवसायकि हेतु व आवासीय निर्माण कराये जाने पर आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है।सचिन कुमार पाल नाम के व्यक्ति को अपर आवास आयुक्त उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद हरिद्वार द्वारा सचिन कुमार को भू-तल व प्रथम तल पर लगातार निर्माण करने पर दिनांक 16 जनवरी को सील आदेश जारी किया गया था। अवैध निर्माणकर्ता द्वारा भू-तल पर व्यवसायिक हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा था इसके अतिरिक्त प्रथम तल पर आवासीय के लिए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। सील आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्राधिकरण टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया है और हिदायत दी गयी है कि सील को क्षतिग्रस्त नही किया जाए और निर्माण भी नही किया जाए। अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Post Views: 352 Post navigation हरिद्वार: स्वामी यतीश्वरानंद व सांसद रमेश पोखरियाल ने विकास कार्यों का शिलान्यास/उद्घाटन एवं लाभार्थी चेक वितरित किए हरिद्वार में आज फिर रुड़की विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण खिलाफ कारवाई