हरिद्वार/रुड़की,संजीव मेहता। डीजे वालू बाबू…अब अपने या आयोजक की मनमर्जी से धार्मिक आयोजन कोई गाना नहीं बजा सकेंगे। इसके लिए धार्मिक आयोजन कर्ता और डीजे मालिक को पहले ही पुलिस को गानों की सूची देनी होगी। अगर सूची से अलग कोई भड़काऊ गाना बजाया तो पुलिस डीजे मालिक और धार्मिक आयोजन करने वालों पर केस दर्ज करेगी। पुलिस की ओर से सभी डीजे मालिकों इसके लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव की युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। पुलिस सुरक्षा को लेकर तमाम व्यवस्थाएं कर रही हैं। साथ ही चुनाव के दौरान होने वाले धार्मिक आयोजनों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने अब धार्मिक आयोजन के दौरान भड़काऊ गाने बजाने पर भी नजर गड़ा दी है। पुलिस को आशंका है कि कुछ लोग धार्मिक आयोजनों की आड़ में डीजे सिस्टम पर भड़काऊ गाना बजाकर माहौल भी खराब कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से इन पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र के डीजे साउंड सिस्टम मालिकाें के नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही धार्मिक आयोजन के दौरान जो गाने बजाए जाएंगे, उनकी सूची आयोजनकर्ता और डीजे मालिक को पहले ही पुलिस को उपलब्ध करानी होगी। ताकि पुलिस यह जान सके कि उसमें कोई भड़काऊ गाना तो नहीं है। अगर है तो उसे सूची से हटवाया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई भड़काऊ गाना बजाया जाता है तो पुलिस आयोजन करने वालों और डीजे मालिक पर केस दर्ज कर हवालात के पीछे करेगी। Post Views: 836 Post navigation श्री खाटू श्याम भजन संकीर्तन में देर रात तक झूमे भक्तगण,पूर्व मेयर गौरव गोयल ने की पूजा-अर्चना Big breaking हरिद्वार में मुनाफाखोरों का चल रहा बुरा वक्त,नकली दवा के बड़े सौदागरों का पुलिस ने किया खुलासा