हरिद्वार,संजीव मेहता।एसएसपी के निर्देशन में नशा तस्करों पर लगातार भारी पड़ रही हरिद्वार पुलिस

S.T.F. उत्तराखण्ड और हरिद्वार पुलिस का गठजोड़ बना सफलता की कुंजी

स्विफ्ट कार से ले जायी जा रही भारी मात्रा में स्मैक बरामद, 01 नशा तस्कर दबोचा

बरामद 257 ग्राम स्मैक की बाजार कीमत 26 लाख रुपए के करीब

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है।

इसी क्रम में मंगलौर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बॉर्डर चैकिंग के दौरान दिनाक 27-02-24 को नारसन बॉर्डर पर 01 संदिग्ध स्विफ्ट कार UK-14-J-4548 रोककर तलाशी ली गई तो कार से 257 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर कार चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली मंगलौर में N.D.P.S. Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।

तस्कर से पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में पता चला कि उक्त नशा सामग्री बरेली से खरीद कर सप्लाई के लिए देहरादून ले जायी जा रही थी। पुलिस टीम सेलर और क्रेता की पड़ताल में जुटी हुई है।

नाम पता आरोपित स्मैक तस्कर-
1- जान आलम पुत्र शमीम निवासी निवासी पीपल गली थाना भगवानपुर हरिद्वार

बरामद माल-
1- 257 ग्राम अवैध स्मैक
2- स्विफ्ट कार UK-14-J-4548