संजीव, मेहता।सांस लेने में समस्या होने के बाद 55 वर्षीय एक व्यक्ति जब इलाज के कोच्चि के अस्पताल गया तो उसकी परेशानी देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने मरीज के फेफड़ों में कॉकरोच फंसा हुआ पाया। काफी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उस कॉकरोच को बाहर निकाला। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कॉकरोच करीब चार सेंटीमीटर लंबा था। इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी के प्रमुख डॉ. टिंकू जोसेफ के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने मरीज के बाएं फेफड़े से कॉकरोच को निकाला। सांस लेने में तकलीफ के कारण मरीज को ऑक्सीजन देने के लिए उसके गर्दन एक ट्यूब डाली गई थी। डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है कि कॉकरोच इसी के जरिए फेफड़ों में दाखिल हुआ हो। 4 सेंटीमीटर लंबा था कॉकरोच मरीज को महसूस हुआ कि उसके गले में कुछ घुस गया है। इसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद एक्स-रे करके देखा गया लेकिन कोई असामान्यता नजर नहीं आई। फिर ईएनटी विभाग ने ब्रोंकोस्कोपी की और फेफड़ों में कॉकरोच पाया। उसके बाद इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी विभाग की मेडिकल टीम ने मरीज की जांच की और कॉकरोच को बाहर निकाला। बता दें इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। अमेरिका के फ्लोरिडा में भी एक शख्स को अजीब सी समस्या हुई थी। नाक से लगातार खून बहने की समस्या से जूझ रहा एक शख्स जब इसके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा तो इस स्थिति को देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के एक शख्स की नाक से पिछले अक्टूबर में खून बह रहा था। पहले तो कभी-कभी रक्तस्राव होता था। इसके बाद समस्या की गंभीरता धीरे-धीरे बढ़ती गई। 7 फरवरी को उनकी समस्या ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया. उसकी नाक से लगातार खून बह रहा था और उसकी नाक और ह सूज गए थे। Post Views: 457 Post navigation मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून ने CUSA तकनीक का उपयोग करके ट्यूमर को शल्य चिकित्सा द्वारा समाप्त करके एक 41 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई। मार्केट में आ गई है शराबियों के लिए एंटी हैंगओवर गोली