देहरादून/डोईवाला, संजीव मेहता।आंगनवाड़ी राज्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में आंदोलित कर्मचारी अपनी मंजिल के करीब पहुंच गए हैं और उम्मीद की जा रही है की आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सीएम धामी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर उसे पर निर्णय ले सकते हैं इसी संबंध में आज बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पहले भी कुछ मांगों को मान चुके हैं और जो भी बाकी रहती मांगे हैं उसे पर भी मुख्यमंत्री जल्दी ही महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

सुशीला खत्री ने बताया कि 3 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में और विभाग के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार करने वाले संगठनों के साथ बैठक हुई थी, लेकिन 3 मार्च को हमारे संगठन का पूर्व नियोजित कार्यक्रम, दिल्ली में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन था जिसके कारण संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारी दिल्ली में होने के कारण 3 मार्च की वार्ता में सम्मिलित नहीं हो सके, बहनों दिल्ली से सभी बहनो के सकुशल घर पहुंचने के बाद ,प्रदेश महामंत्री श्रीमती ममता बदल जी ने विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और आज दिनांक 7 मार्च 2023 को हमारे संगठन के पदाधिकारीयो को निदेशालय में आमंत्रित किया गया, जिसमें कई परियोजनाओं की अध्यक्षताओं ने भाग लिया एवं सभी बहनों ने उपनिदेशक महोदय जी को मानदेय वृद्धि के साथ-साथ विभागीय समस्याओं के बारे में अवगत कराया, सुशीला खत्री ने कहा कि 3 मार्च की वार्ता में हमारे विभाग के उपनिदेशक महोदय श्री विक्रम सिंह जी भी उपस्थित थे ।

उन्होंने उस वार्ता के सभी बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने यहां भी जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री जी किन-किन बिंदुओं पर विचार कर रहे हैं,
1: मानदेय वृद्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपर मुख्य सचिव जी की अध्यक्षता में तीन सचिवों की समिति गठित की है जिसमें शिक्षा सचिव, स्वास्थ्य सचिव ,बाल विकास सचिव है समिति मिलकर मानदेय वृद्धि की धनराशि तय करेगी,
2: महिला कल्याण कोष से रिटायरमेंट पर दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि पर विचार
3 : 5115 मिनी आंगनवाड़ी केदो के पूर्ण केदो में परिवर्तित होने के प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ 5115 सहायिकाओं की नियुक्ति की जाएगी,
4: प्रत्येक वर्ष मानदेय नहीं इंक्रीमेंट दिए जाने पर विचार।

इस बैठक मे समस्याओं बारे भी हुआ विचार विमर्श
भवन किराए की समस्या, ढुलान की समस्या, कुकड़ू फूड मीनू की समस्या, c b की धन राशि की समस्या, यात्रा भत्ते की समस्या, खाली पदों पर नियुक्ति की समस्या, ऑनलाइन कार्य करने की समस्या, नंदा गौरा के फॉर्म की समस्या ,पीएम जी ए फार्म के समस्या ,आदि अनेक समस्याओं पर निदेशक महोदय द्वारा कहा गया की समस्या समाधान बैठक अनिवार्य स्वरूप से की जाएगी ताकि परियोजना स्तर पर ही इन समस्याओं का समाधान किया जा सके।

आज संगठन के सभी पदाधिकारी ने राज्य महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी से भी मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा

प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मांगो बारे बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री की सोच बारे बताया ।