देश के 28 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया, 14 लाख आशा कार्यकत्री परिवार, बीजेपी के विरोध मे….बीजेपी ने किया 42 लाख मातृशक्ति परिवारो का अपमान……. देहरादून, संजीव मेहता। देहरादून_ देश के 42 लाख आगंनवाड़ी/आशा परिवार लोकसभा चुनाव मे जा सकते है भाजपा के विरोध मे। जयपुर मे गत 7 अप्रेल को “आँल इंडिया आंगनवाडी कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले 20 राज्यों की आंगनबाड़ी प्रदेश पदाधिकारियों की बेठक आयोजित की गयी थी । जिसमे सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि,जो राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र मे देश की 28 लाख आंगनवाड़ी कार्य कर्ता,सहायिका व 14 लाख आशा वर्कर्स के मानदेय वृद्धि /प्रोत्साहन राशि मे सम्मान जनक बढोतरी का भरोसा देगा, 42 लाख आंगनवाड़ी, व आशा वर्कर परिवार उस पार्टी का समर्थन करेगा।फेडरेशन की राष्ट्रीय सदस्या,एवं उतराखंड राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष सुशीला खत्र ने बताया कि,केंद्र की सत्तासीन बीजेपी सरकार ने गत 5 वर्षों मे महगाई बढी, तो कर्मचारियो को महगाईभत्ता बढाया, मजदूरों की मजदूरी बढी परंतु आंगनवाड़ी कर्मचारियों की कोई मानदेय वृद्धि केंद्र द्वारा नही की गयी । ना ही अब आगे चुनावी घोषणा पत्र मे कोई मानदेय वृद्धि का भरोसा दिया गया जो कि, मातृशक्ति का सीधा -सीधा अपमान है। श्रीमति खत्री द्वारा बताया गया कि,सभी राजनैतिक दलो को संगठन द्वारा मांग पत्र भेजकर मांगो को चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल करने का अनुरोध किया था ।कांग्रेस को छोडकर किसी भी दल ने आंगनवाड़ी की मांगो को घोषणा पत्र मे शामिल नही किया।कांग्रेस ने केंद्र द्वारा दी जा रही मानदेय अंशदान राशि को दोगुणा करने का घोषणा पत्र मे भरोसा दिया है। Post Views: 642 Post navigation लोकसभा चुनाव 2024,दिल्ली से कांग्रेस ने इस नेता को टिकट देकर भाजपा का फसा दिया पेच क्या लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त होते होते,मोदी बनाम विपक्ष पर तानाशाही मुख्य मुद्दा बन गया है.?