पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनका पूरा परिवार पहुंचा जगदीश समराय के निवास स्थान पर

जालंधर: 10 मई (परविंदर कौर) जालंधर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते वार्ड नंबर 78 में बैठक की गई जो रैली का रूप धारण कर गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब और लोकसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार स चरणजीत सिंह चन्नी इस मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे । मीटिंग से पहले गुलाब देवी हॉस्पिटल रोड पर रोड शो किया गया । जिसमें सभी दुकानदारो की तरफ से कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन मिला , समराय के निवास स्थान पर मीटिंग दौरान में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी तो आए ही,बल्कि उनका पूरा परिवार उनकी धर्मपत्नी, उनकी बहू, उनका छोटा भाई ,और उनकी बहन विशेष तौर पर समराय के निवास स्थान पर पहुंचे और समराय और उनकी धर्मपत्नी आशा समराय की ओर से उनका विशेष तौर पर सम्मान किया गया।,

इस मौके मीटिंग को चरणजीत सिंह चन्नी ने संबोधित करते हुए कहा के नशा खत्म करने के लिए नशा बेचने और बिकाने वाले नेताओं को खत्म करना जरूरी है। इस मौके पर चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा जीत वाला केक काटकर इलाका निवासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने आए हुए अतिथियों का और इलाका निवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजेंद्र बेरी, सुरेंद्र कौर बलराज ठाकुर आशा रानी समराय (कांग्रेस नेत्री), सुरेंद्र चौधरी, हरीश सोनू ,अश्वनी जंगराल,और इलाका निवासी नेतागण भारी गिनती में शामिल हुए ।