हरिद्वार, संजीव मेहता। नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलियर पुलिस द्वारा मेला ग्राउंड कलियर के पास से अभियुक्त मो0 साकिब को 02 ग्राम स्मैक व तिरछा पुल धनौरी से अभियुक्त प्रदीप को 169 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया जिनके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स 244/24 धारा 8/21/60 ndps act व 245/24 धारा 8/20/60 ndps act पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।इस मामले में मोहम्मद साकिब पुत्र गुलाम साबिर निवासी मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार,व प्रदीप पुत्र ईलमचंद निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को 1.169 ग्राम चरस– स्मैक करीब 02 ग्राम,के साथ गिरफ्तार कर लिया Post Views: 1,523 Post navigation हरिद्वार में बहादराबाद के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाश घायल,गिरफ्तार चुनाव आयुक्त पहुँचे पतंजलि योगपीठ,योग-आयुर्वेद के प्रति ज्ञानेश की गहन रूचि उन्हें पतंजलि से जोड़ती है: स्वामी रामदेव