हरिद्वार, संजीव मेहता। 500 के 17 नकली नोट के साथ धरा गया आरोपी मेरठ से लाए नकली नोटों को हरिद्वार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में चला कर फायदा उठाना चाहता था अभियुक्त हर की पैड़ी क्षेत्रांतर्गत नकली नोट लेकर घूम रहे युवक की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लेते हुए युवक के कब्जे से ₹500 के 17 नोट बरामद किए गए। अभियुक्त नकली नोट मेरठ से लेकर आया था जो हरिद्वार क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठा कर नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था। नाम पता अभियुक्तदिनेश पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम साँकरौद थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष बरामद नकली नोट500×17= 8500 पुलिस टीम का विवरण1.उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी2.कांस्टेबल पवन3.कांस्टेबल लखन Post Views: 1,162 Post navigation हरिद्वार के व्यस्ततम इलाके में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा 52 पव्वे देशी शराब के साथ 01शराब तस्कर को धर दबोचा