हरिद्वार, संजीव मेहता।आगामी कांवड़ मेला -2024 की तैयारियां व मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्मपन्न कराये जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा आयोजित की गयी बैठक समस्त तैयारियों को समय पर पूर्ण करने की दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में नियुक्त किया जाये पुलिस बल शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को किसी भी दशा में नहीं बख्शl जायेगा, की जायेगी कानूनी कार्यवाही कावड़ मेला हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है जिसमें हम सभी को अपना 100% योगदान देकर अपनी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है एसएसपी हरिद्वार आज दिनांक 15-07-2024 को अभी कुछ समय पहले देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी कांवड़ मेला व 2024 की तैयारियां व मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्मपन्न कराये जाने हेतु पुलिस कार्यालय सभागार में समस्त पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी /थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अभी तक कांवड़ मेला एंव मोहर्रम के दृष्टीगत की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अवगत कराया गया कि समस्त थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों में स्वयं मौजूद रहते हुए पुलिस एंव पीएसी बल को समय से नियुक्त करना सुनिश्चित करें ।जिस भी थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शान्ति व्यवस्था प्रभावित करते है तो उनके विरुद्ध तत्काल मौके पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये। प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर प्रत्येक जवान मुस्तैदी एंव पर्याप्त मात्रा में आवश्यक संशाधनों के साथ नियुक्त रहें। किसी भी थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था प्रभावित होती है तो उसकी अवश्य वीडियोग्राफी की जाए। संवेदनशील स्थानों पर गणमान्य व्यक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी बैठक आयोजित करें कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उसका समय रहते हुए मौजिज लोगों के सामने उसका समाधान करवाया जाये। जनपद में जो अफवा फैलाने एंव असमाजिक तत्व माहौल खराब कर सकते है उन्हे चिन्हित करते हुए मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही की जाये। कावड़ मेले में आने वाली फोर्स की रहने -खाने की व्यवस्था हो जाए l संपूर्ण मेला क्षेत्र, कलियर रुड़की, लक्सर में सत्यापन अभियान लगातार चलाया जाएl समस्त थाना प्रभारी रात्रि में नियमित रूप से चेकिंग दल /ग्रस्त रवाना करे रात्रि में चलने वाली वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की अवश्य चेकिंग करें l Post Views: 548 Post navigation कलियर,गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़ Sawan 2024: कब से शुरु हो रहा है सावन? नोट कर लें सोमवार व्रत, मंगला गौरी और श्रावण शिवरात्रि की तारीख