विश्व प्रसिद्ध जर्नल ‘Animal Models and Experimental Medicine’ में पतंजलि का अनुसन्धान प्रकाशित एलोपैथिक के दुष्प्रभाव पूर्ण ज्वर चिकित्सा के स्थान पर दुष्प्रभावों से रहित आयुर्वेदिक औषधि ‘फीवोग्रिट’ अब आप के बुखार में लाभ प्रदान करेगी। यह रिसर्च प्रकाशित हुआ है – अमेरिका स्थित विश्व प्रसिद्ध अनुसन्धान प्रकाशन विले के रिसर्च जर्नल – ‘एनिमल मॉडल्स एंड एक्सपेरिमेंटल मेडिसिन में। जब शरीर में किसी प्रकार के इन्फेक्शन और इन्फ्लेमैशन होती है, तब इम्यून सेल्स अनेक प्रकार के इंफ्लेमेटरी साइटोकाइन्स रिलीज़ करते हैं।इसके अनुसार जिसके कारण से बुखार होता है, उन कारणों को बिना किसी दुष्प्रभाव के यह “फीवोग्रिट” औषधि ठीक करने में सक्षम है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि शक्ति है आयुर्वेद की, हम तो निमित्त मात्र हैं। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति और संस्कृत के लिए गौरव की बात है कि इस इंटरनेशनल जर्नल में भारतीय औषधीय पौधों के नाम आयुर्वेद की मूलभाषा संस्कृत और देवनागरी लिपि में सम्मिलित किए गए हैं। यह रिसर्च पेपर इस लिंक पर उपलब्ध है:https://onlinelibrary.wiley.com/doi/full/10.1002/ame2.12472 Post Views: 1,774 Post navigation कांवड यात्रा-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन तैयार Patanjali,Fevogrit – an excellent Ayurvedic panacea for fever,The power lies in Ayurveda; we are merely its medium – Acharya Balkrishna