52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को धर दबोचा हरिद्वार, संजीव मेहता।प्रमेन्द्र डोबाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध शराब के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है जिसके अंतर्गत ,प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार थाना क्षेत्रांतर्गत छापेमारी/चैकिग हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गयी। थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर मोनू नाम के व्यक्ति को 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया ।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 820/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसका नाम मोनू पुत्र राजवीर सिहं निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। बताया गया है जिसके कब्जे से 52 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की।