हरिद्वार, संजीव मेहता। रानी गली, शिवगली में एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला ने रविवार को चार से पांच कारों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर महिला की पहचान की और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है। रानी गली, शिवगली में खड़ी करीब चार से पांच कारों के रविवार को शीशे तोड़ दिए गए। गाड़ियों की तोड़फोड़ देख वाहन मालिकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सामने आया कि एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला कारों के शीशों के ऊपर पत्थर बरसा रही है। पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे टूट गए। सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगाईं ने बताया कि मानसिक रूप से महिला क्षेत्र में घूम रही थी। उसने पत्थर मारकर शीशे तोड़े हैं। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया जाएगा।